इंदौर. पीएससी-2012परीक्षा निरस्त करने के लिए चार अभ्यर्थियों की याचिका पर हाई कोर्ट ने पीएससी प्रबंधन को नोटिस देकर जवाब मांगा। याचिका में उल्लेख है कि एसटीएफ ने अन्य मामलों में कोर्ट में जो रिपोर्ट सौंपी उसमें 2012 की परीक्षा के भी पर्चे लीक होने के बारे में लिखा है। छात्रा प्रतीक तीन अन्य की तरफ से एडवोकेट पुष्यमित्र भार्गव ने याचिका दायर की।
कोर्ट को बताया 2012 में हुई आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर की परीक्षा पर्चा लीक होने की वजह से ही निरस्त की गई थी। अन्य परीक्षाओं में भी ऐसा ही हुआ, लिहाजा 2012 की पूरी परीक्षा निरस्त की जाना चाहिए। जस्टिस एससी शर्मा ने इस पर पीएससी को नोटिस जारी किया।
Leave a Reply