उज्जैन। दि इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) की ओर से आयोजित कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा का रिजल्ट बुधवार दोपहर घोषित हो गया, जिसमें शहर से 20 से अधिक विद्यार्थियों को सफलता मिली है। साथ ही सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम का रिजल्ट भी घोषित हुआ। शहर में परीक्षा केंद्र नहीं होने से इंदौर सहित अन्य शहरों में विद्यार्थियों ने दिसंबर-14 में परीक्षाएं दी थी। इंदौर चेप्टर ऑफिस से सीएस एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम में 3081 शामिल हुए थे, जिसमें से 376 विद्यार्थी पास हुए। सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम में 2558 में से 318 विद्यार्थी पास हुए। सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम में शहर की करिश्मा कक्कड़ को सफलता मिली है। करिश्मा ने बुधवार को घोषित हुए नतीजों में तीन ग्रुप एक साथ पास किए हैं। एक ग्रुप वे पहले ही पास कर चुकी हैं। इसका श्रेय उन्होंने माता-िपता सहित शिक्षकों को दिया है। प्रतिदिन 10 घंटे पढ़ाई से लुभांशी को मिले 444 अंक : गधापुलिया क्षेत्र निवासी लुभांशी झालानी को सीएस एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम की परीक्षा में 700 में से 444 अंक मिले हैं।
Leave a Reply