इंदौर. माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। सोमवार को 12 वीं का पहला पेपर हुआ। जबकि सीबीएसई की भी आज से 12 वीं की ही परीक्षा आरंभ हुई हैं। दोनों की दसवीं की परीक्षाएं कल से आरंभ होंगी। जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद कि किसी भी केंद्र पर नकल होगी तो केंद्राध्यक्षों को भी जिम्मेदार मानते हुए सहभागी बनाया जाएगा। नकल रोकने के लिए बनाए गए उड़नदस्ते भी सक्रिय हो गए हैं। एमपी बोर्ड में 12 वीं की परीक्षा में 55 हजार से ज्यादा छात्र बैठेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी किशोर शिंदे ने बताया कि परीक्षाएं सुचारू रुप से आरंभ हो गईं। जो थोड़ी बहुत शिकायतें आई हैं, उन्हें भी सुबह ही सुलझा लिया गया। नकल के लिए कुख्यात केंद्रों पर निगाह- खास बात यह है कि नकल के लिए कुख्यात केंद्रों पर खास निगाह रखी गई हैं। तीनों उड़नदस्ते उन्हीं स्कूलों में पहुंच रहे हैं जहां नकल की ज्यादा शिकायतें आती हैं।
Leave a Reply