इंदौर। खंडवा जिले के सिंगाजी ताप विद्युत प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11.05 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर विशेष वायुयान से इंदौर विमान तल पहुंचे थे। विमान तल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी कर स्वागत किया। मोदी का महापौर मालिनी गौड़ ने भी स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री कैलाश वियजवर्गीय, मुख्य सचिव एंटोनी डिंसा, पुलिस महानिदेशक सुरेन्द्र सिंह, कलेक्टर आकाश त्रिपाठी तथा डीआईजी राकेश गुप्ता उपस्थित थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदौर से वायुसेना के हेलिकाप्टर द्वारा खण्डवा जिले के सिंगाजी के लिए रवाना हुए। मोदी के साथ केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल भी थे। दोपहर ढाई बजे मोदी वापस इंदौर पहुंचे और यहां से दिल्ली के लिए रवाना हुए।
Leave a Reply