इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की मूल्यांकन व्यवस्था का आधे से ज्यादा जिम्मा बड़े कॉलेजों को सौंप दिए जाने के बावजूद वेल्युएशन सेंटर की खराब हालत और रिजल्ट घोषित नहीं होने से प्रबंधन सकते में है । स्थिति यह है कि अब कुलपति भी मूल्यांकन केंद्र प्रभारी डॉ. विजय बाबू गुप्ता को हटाने के लिए तैयार दिख रहे हैं।
बताते हैं कि कुलपति को अधिकारियों ने कहा है कि 12 ओएसडी, 2 अधिकारी और 70 से ज्यादा कर्मचारी मिलकर भी रिजल्ट नहीं दे पा रहे। आखिर इसका जवाब कौन देगा। बताते हैं कि गुरुवार को कुलपति और कुलसचिव के बीच इस मामले में गहन चर्चा होना है। दोनों को ही यह तय करना है कि आखिर गुप्ता को कब हटाया जाए।
कुलपति चाहते हैं कि इस बार हो चुकी परीक्षा के सारे रिजल्ट आने के बाद ही उन्हें हटाया जाए, क्योंकि कोई और यह जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। जबकि कुलसचिव चाहते हैं कि उन्हें तत्काल हटाकर किसी और को जिम्मेदारी दी जाए।
ऐसे सवालों के घेरे में आई थी यूनिवर्सिटी
– रिव्यू-रीवेल्यूएशन के 45 रिजल्ट दो से छह माह लेट। किसी पर कार्रवाई नहीं।
– इसी साल 30 सेमेस्टर परीक्षाओं के रिजल्ट लेट हुए। इनमें से आधे रिजल्ट तो तीन से चार माह देरी से आए।
– मूल्यांकन केंद्र के ताले टूटे। चोर भीतर घुसे, चोरी हुई लेकिन कोई खुलासा नहीं।
– एमबीबीएस की छात्रा की कॉपी के पन्ने फाड़कर अंक बदल दिए गए। हंगामा मचा औैर पुलिस एफआईआर हुई।
Leave a Reply