शुरू होगा दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन
March 07, 2015
campus-live
इंदौर. माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन इसी सप्ताह से आरंभ हो जाएगा। परीक्षाएं खत्म होने का इंतजार नहीं किया जाएगा। मूल्यांकन में इंदौर के शिक्षकों को भी बड़ी संख्या में शामिल किया गया है। इस बार मंडल ने 20 मई के बजाय 10 से 15 मई के बीच रिजल्ट घोषित करने का टारगेट तय किया है। ताकि पूरक परीक्षाएं समय पर हो सकें। फिलहाल मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। कॉपियों के बंडल पहुंचना शुरू हो गए हैं। नकल को लेकर बरती जा रही सख्ती का असर दसवीं की परीक्षा के दूसरे परचे में भी देखने को मिला था। स्थिति यह रही कि 5 हजार 700 विद्यार्थी देने ही नहीं पहुंचे थे। अगली परीक्षाओं में भी यही स्थिति बनने की संभावना है। माध्यमिक शिक्षा मंडल का कहना है कि अब आगे औैर सख्ती की जाएगी। पिछले परचे में भी 5 हजार विद्यार्थी अनुपस्थित थे। दरअसल इस बार जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया था कि किसी भी केंद्र पर नकल होगी तो केंद्राध्यक्षों को भी जिम्मेदार मानते हुए सहभागी बनाया जाएगा। यानी कार्रवाई केंद्राध्यक्षों पर भी हो रही है। यही वजह है कि लगभग हर परीक्षा केंद्र पर अतिरिक्त सख्ती की जा रही है। अभी तक बोर्ड परीक्षाओं के दौरान लगातार कई स्कूलों में सामूहिक नकल के मामले सामने आते थे जो बंद हो गए हैं।
Leave a Reply