आए दिन हमें घरों में छोटी-मोटी समस्याओं से रू-ब-रू होना पड़ता है और अगर हम इन समस्याओं से निपटने के लिए ट्रेडिशनल नुस्खे मिल जाएं, तो क्या बात है। हमारी छोटी-छोटी समस्याओं का और जानेंगे कुछ परंपरागत उपाय। चाहे शक्कर के बर्तन में चींटियों के आ जाने की समस्या हो या कार के अंदर दुर्गंध या आपकी सेहत से जुडी कुछ और समस्याएं, सबके लिए पारंपरिक ज्ञान के ज़रिए कई उपाय सुझाए गए हैं। छोटे-छोटे देसी नुस्खे हमारी दिनचर्या में किस कदर कारगर साबित हो सकते हैं, आज जानते हैं। 1. सुपारी बनाए चमकदार दांत- साफ सुपारी को बारीक पीस लें। इसमें लगभग 5 बूंद नींबू का रास और थोड़ा सा काला या सेंधा नमक मिला लें। प्रतिदिन इस चूर्ण से मंजन किया करेंगे, तो दांत चमक जाएंगे। चींटी भगाने के लिए लौंग अक्सर शक्कर के डिब्बे और चावल के बोरों या बर्तन में चींटियों को घूमते फिरते देखा जा सकता है और इससे हम सभी त्रस्त हो जाते हैं। करीब 2-4 लौंग को इन डिब्बों में डाल दीजिए और फिर देखिए चींटियां किस तरह से भागती हैं। अक्सर आदिवासी खाना पकाने बाद आस-पास 1 या 2 लौंग को बर्तनों के पास रख देते हैं। इसके बाद मज़ाल है कि आस-पास कोई भी चींटी भटके।
Leave a Reply