चीनी स्मार्टफोन मेकर श्याओमी ने अब भारत में अपने नए डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। श्याओमी के भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुए फोन रीडमी 1S का नया वेरिएंट रीडमी 2 अब 12 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक नया कॉन्टेस्ट शुरू किया है जिसमें 12 मार्च को एक नए डिवाइस की लॉन्चिंग के बारे में बताया जा रहा है। हालांकि, ये कौन सा डिवाइस होगा इसके बारे में स्पष्ट नहीं किया गया है फिर भी उम्मीद है कि ये रीडमी 2 होगा। इसकी कीमत कितनी होगी ये भी बताया नहीं गया है। ग्लोबल मार्केट में ये डिवाइस 699 चीनी युआन (लगभग 7100 रुपए) में बिक रहा है। पिछले स्मार्टफोन के मुकाबले नए फोन में बेहतर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 1.2 GHz का क्वालकॉम (MSM8916 चिपसेट) दिया गया है। ये स्नैपड्रैगन 410 क्वाड-कोर प्रोसेसर है। पिछले फोन में इससे कम पावर वाला प्रोसेसर था। नए फोन में 64 बिट प्रोसेसर है। पिछले वेरिएंट के मुकाबले ग्राफिक्स प्रोसेसर भी नए फोन में बेहतर है। नए फोन में एड्रिनो 306 प्रोसेसर है जो HD गेमिंग के शौकीन लोगों को पसंद आ सकता है।
Leave a Reply