इंदौर और रीवा सेमीफाइनल में
March 16, 2015
campus-live
इंदौर। इंदौर और रीवा संभाग ने एमपीसीए के तत्वावधान में ग्वालियर संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जेएन भाया टी20 क्रिकेट स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। लीग राउंड में रविवार को ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंदौर ने सागर को 9 विकेट से हराया। इंदौर के वेंकटेश अय्यर मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरे मैच में रीवा और शहडोल के बीच मुकाबला था लेकिन बारिश की वजह से मैच नहीं हो सका और दोनों टीमों को 2-2 अंक दिए गए। इंदौर और सागर के बीच मैच बारिश के कारण तय समय से लेट शुरू हुआ। इसे 8-8 ओवर का कर दिया गया। इंदौर ने टॉस जीतकर पहले सागर को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। सागर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 08 ओवर में 5 विकेट खोकर 79 रन बनाए। इंदौर को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह लक्ष्य 5 ओवर में हासिल करना था। इंदौर ने 4.5 ओवर में 1 विकेट पर इसे प्राप्त कर लिया। दूसरे मैच में रीवा ने टॉस जीतकर शहडोल को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। शहडोल ने 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए लेकिन तभी खराब रोशनी व तेज बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका और अंपायर द्वारा मैच रद्द घोषित किया गया। दोनों टीमों को 2-2 अंक दिये गए। अब सोमवार को सेमीफाइनल में भोपाल और उज्जैन व रीवा और इंदौर की टीमें आमने-सामने होंगी।
Leave a Reply