राष्ट्रीय बाल भवन (मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार), नई दिल्ली की ओर से आयोजित राष्ट्रीय बालश्री अवॉर्ड-2013 के लिए मप्र से नौ बच्चों का चयन किया गया है। इनमें भोपाल से पांच बच्चे शामिल हैं, जिसमें तीन बच्चे जवाहर बाल भवन और दो बच्चे अभिनव बाल भवन से हैं। महिला सशक्तिकरण संचालनालय के अंतर्गत संचालित बाल भवनों में जवाहर बाल भवन के स्टूडेंटस ने अपनी चमक नेशनल लेवल पर बिखेरी है। श्री भवंस भारती के 12वीं के स्टूडेंट निनाद अधिकारी को संतूर वादन में, सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट स्कूल की स्टूडेंट हिबा खान को पेंटिंग में, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की 12वीं की स्टूडेंट कृति मालवीय को क्रिएटिव राइटिंग में नेशनल अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया। वहीं, अभिनव बाल भवन से कार्मल कॉन्वेंट स्कूल की 11वीं की स्टूडेंट रुचि तिवारी को पेंटिंग में और दिल्ली पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट ईशान सुरेंद्र शुक्ला को क्रिएटिव राइटिंग के लिए सिलेक्ट किया गया है। गौरतलब है कि देश की सुप्रसिद्ध महिला संतूर वादक श्रुति अधिकारी के बेटे निनाद अधिकारी को तबले में सीसीआरटी की नेशनल स्कॉलरशिप भी मिल चुकी है। तबले के साथ संतूर पर शास्त्रीय संगीत की पकड़ बना रहे निनाद युवा पीढ़ी में उभरते संतूर वादक हैं।
Leave a Reply