इंदौर. आपने बाक्सिंग रिंग में दो मुक्केबाजों को भिड़ते हुए तो कई बार देखा होगा, मगर क्या कभी रिंग में दो रोबोट्स को भिड़ते हुए देखा है? इंदौर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में ऐसा ही नज़ारा दिखाई दिया। चमेली देवी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट में आयोजित रोबोटिक्स प्रतियोगिता में देशभर के लगभग 100 काॅलेजों के छात्र अपने बनाए रोबोट्स लेकर पहुंचे। छात्रों के बनाए रोबोट्स और माॅडल्स ने बाक्सिंग रिंग के अलावा बिलियर्ड्स की टेबल, रेसिंग कार्ट और आसमान में भी अपने जौहर दिखाए। बाक्सिंग रिंग में हुआ जमकर मुकाबला : काॅलेज के वार्षिक समारोह के तहत आयोजित रोबोटिक्स में रोबोट्स से जुड़ी 8 तरह की प्रतियोगिताएं रखी गई थीं। इसमें रोबो वार, रोबो रेस, रोबो स्विम, रोबो सुमो, रोबो केट आदि शामिल थी। इनमें से किसी इवेंट में रोबो को मुश्किलों से भरा रास्ता पार करना था, तो कहीं गहरे पानी में तैरकर किनारे पहुंचना था। कहीं उन्हें बिलियर्ड्स की टेबल पर अपना हुनर दिखाना था, तो कहीं उनके बनाए ड्रोन को आसमान में नज़र आना था। स्टूडेंट्स को सबसे ज़्यादा मज़ा रोबो वार में आया। रिंग में एक दूसरे पर प्रहार करते हुए रोबोट्स को देखना स्टूडेंट्स के लिए एक अलग ही अनुभव था। काॅलेज के प्रोफ़ेसर सी.ए पाटिल के अनुसार रोबो वार सहित हर प्रतियोगिता के लिए कुछ तकनीकी मापदंड रखे गए थे। रोबो के आकार और करंट के वोल्टेज की अधिकतम सीमा तय कर दी थी। इस सीमा के भीतर प्रतियोगियों को अपने रिमोट से रोबोट को इस तरह से चलाना था कि वो सामने वाले रोबोट पर प्रहार भी करें और उससे अपना बचाव भी करें। इसमें तकनीक के साथ साथ संचालन की कुशलता भी देखी गई।
Leave a Reply