इंदौर. सरताज अकादमी द्वारा आयोजित 11वीं परख लीग बैडमिंटन स्पर्धा नारायण बाग बाल विकास केंद्र पर आरंभ हो गई। 15 वर्ष बालिका वर्ग में क्लासिका गौड़ और सृष्टि गुप्ता ने अपने मैच जीते। ओज पांडे, शुभम मंडलोई और अनस मोहम्मद शेख ने बालकों में अपने पहले लीग मैच जीते। 15 वर्ष बालिका वर्ग में क्लासिका ने अव्या टाकलकर को 21-5, 21-6 से और सृष्टि गुप्ता ने रिषिता शुक्ला को 21-12, 21-11 से हराया। 15 वर्ष बालक में ओज पांडे ने देवांश लोढ़ा को 25-23, 21-12 से पराजित किया। जूनियर वर्ग में शुभम प्रजापति ने कार्तिक बाथम को 21-12, 21-11 से हराया। अनस मोहम्मद शेख ने कार्तिक भूतड़ा को 21-9, 21-5 से पराजित किया। रविवार को मुकाबले श्रीराम सेंटेनियल स्कूल खेल परिसर में दोपहर में आरंभ होंगे।
Leave a Reply