राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज प्रवेश के लिए परीक्षा 1 व 2 जून को
March 24, 2015
campus-live
भोपाल। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून के लिए प्रवेश परीक्षा एक और दो जून को होगी। इस परीक्षा के लिए केवल छात्र (बालक) ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदक का जन्म 2 जनवरी 2003 से पहले और एक जुलाई 2004 के बाद नहीं होना चाहिए। प्रवेश के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में 7वीं कक्षा में अध्ययनरत या 7वीं कक्षा में होना चाहिए। परीक्षा देश के चुनिंदा स्थानों पर होगी।विस्तृत जानकारी बेवसाइट www.rimc.gov.in पर देखी जा सकती है। आवेदन 31 मार्च तक या उसके पहले मध्यप्रदेश राज्य हेतु परीक्षा केन्द्र प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल (पूर्व में शासकीय शिक्षा महाविद्यालय) पीजीबीटी कैम्पस बैरसिया रोड भोपाल पिन- 462038 के पास पहुंच जाना चाहिए। जानकारी के लिए फोन नम्बर 0755- 2735228 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
Leave a Reply