नेहा छत्तीसगढ़ सिविल जज परीक्षा में अव्वल
March 25, 2015
campus-live
रतलाम की एक बेटी ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की न्यायिक सेवा परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। रतलाम शहर में यह पहला मौका है जब यहां की बेटी ने किसी दूसरे प्रदेश की प्रतियोगी परीक्षा में सर्वोच्च स्थान पाया। रिजल्ट घोषित होने के बाद से उसे बधाइयां मिलने लगीं। शहर का नाम रोशन करने वाली बेटी का नाम नेहा यति है। उनके पिता उमेश कुमार यति कलेक्टोरेट में एडीएम के रीडर पद से रिटायर हुए। परिवार में माता व दो छोटी बहनें हैं। शुरुआत से ही नेहा ने न्यायिक सेवा में पहुंचने का लक्ष्य था। गर्ल्स कॉलेज से बीकॉम करने के बाद डॉ. कैलासनाथ काटजू लॉ कॉलेज में प्रवेश लिया और हर साल अव्वल स्थान पाया। मेरिट आधार पर नेहा को कॉलेज का प्रेसिडेंट भी मनोनीत किया गया था। नेहा ने मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा में भाग लिया था लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं मिली। दूसरी बार छग लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी। परीक्षा सिविल जज के 53 पदों के लिए हुई थी। नेहा ने बताया पिता उमेश कुमार यति का शुरुआत से ही बहुत सहयोग रहा। पिता का ही सपना था कि बेटी मेहनत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल करे। हर संभव सहयोग किया। जब कभी सफलता हासिल होती तो पिता और भी हौसला बढ़ाते। अन्य परिजन का भी भरपूर सहयोग रहा।
Leave a Reply