बुरहानपुर| स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया गया। संस्था द्वारा प्रशिक्षण समाप्ती पर सभी युवाओं को प्रमाण पत्र दिए। संचालक संतोश बर्वे ने कहा 30 दिनी प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न गांवों से 40 युवा शामिल हुए। प्रशिक्षणार्थियों को आवास, भोजन और चाय-नाश्ते की सुविधा दी गई। सभी को रोजगार और बैंक ऋण सुविधा को लेकर भी जानकारी दी गई। विभिन्न ट्रेंड में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों से मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत ऋण आवेदन पत्र भरवाए गए। इस दौरान सुरेश वाघमारे, प्रशिक्षक सबीहा खातुन, देवीदास, नीतेश पवार भी मौजूद थे।
Leave a Reply