इंदौर। पिछले माह कमला नेहरु प्राणी संग्रहालय में व्हाइट टाइगर के परिवार में जन्में तीन नन्हें टाइगरों को जल्द शिकार करना सिखाया जाएगा। तीनों योगा भी सीखेंगे। करीब तीन माह तक इनकी ट्रेनिंग चलेगी। फिर इन्हें दर्शकों बीच लाया जाएगा। अभी ये तीनों अपनी मां, मौसी और नानी के साथ रह रहे हैं। खास बात यह है कि जल्द ही इनका नामकरण स्कूली बच्चे करेंगे। उनके द्वारा सुझाए गए नामों के आधार पर तीनों का नाम रखा जाएगा। गुरुवार को जू प्रबंधन को यह पता चल गया कि इनमें से एक मेल और दो फिमेल हैं। अब बच्चों के द्वारा सुझाए गए नामों के आधार पर गुड़ी पड़वा तक इनका नामकरण होगा।
फिलहाल जू प्रबंधन ने तीनों को खुला छोड़ना शुरू कर दिया है। ताकि वे सामान्य तरीके से जीवन जी सकें। ये तीनों दर्शकों के बीच कब आएंगे यह तय नहीं है। तीनों फिलहाल मां रिया के साथ पूरी तरह घुल-मिल गए हैं। मां भी तीनों का पूरा ख्याल रख रही है। प्रभारी अधिकारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार हमने ट्रेनिंग देने की तैयारी कर ली है। जल्द ही इसे आगे बढ़ाया जाएगा।
जू में हुए 9 टाइगर: 6 फिमेल, 3 मेल
फिलहाल जू में 9 टाइगर हो गए हैं। इनमें से छह फिमेल हैं। जबकि 3 मेल हैं। जू प्रबंधन का कहना है कि आने वाले दो से तीन साल में यह संख्या 20 तक पहुंच सकती है। जू में इनमें से तीन व्हाइट टाइगर हैं।
Leave a Reply