चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 16 करोड़ रुपए में बिके युवराज सिंह फ्लॉप रहे। वह 16 रन भी नहीं बना सके। इसके बाद तो सोशल साइट पर क्रिकेट फैन्स ने जमकर उनका मजाक उड़ाया। जब टीम को जरूरत थी तो युवराज सिंह सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए। आईपीएल-8 के दूसरे मैच में हाई टेंपर मुकाबले में दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को एक रनों से हरा दिया।
दिल्ली को जीत के लिए आखिरी बॉल में 6 रन चाहिए थे, लेकिन मोर्कल सिर्फ चौका लगा सके। वे 73 रन बनाकर नाबाद लौटे। तीन विकेट लेने वाले आशीष नेहरा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम आशीष नेहरा की घातक बॉलिंग के आगे असहाय नजर आई और 20 ओवर्स में 149 रन ही बना सकी।
Leave a Reply