
आईपीएल-8 में ओपनिंग मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स जीत से कप्तान गौतम गंभीर बहुत खुश हैं। ऐसा पहली बार देखने को मिला कि आईपीएल में किसी टीम का कप्तान खुश होने के बाद अपने नहीं विपक्षी टीम के कप्तान की जमकर तारीफ की हो। गंभीर ने रोहित के बैटिंग की तुलना मिस इंडिया से कर डाली। उन्होंने कहा, “अगर क्रिकेट में बैटिंग एक सौंदर्य स्पर्धा है तो रोहित शर्मा उस स्पर्धा के मिस इंडिया हैं।”
रोहित के शॉट को शॉट नहीं, रॉल्स रॉयल कहिए
रोहित शर्मा की किलर बैटिंग के गौतम गंभीर इस कदर कायल हैं कि उन्होंने उनके शॉट को रॉल्स रॉयल से तुलना कर डाली। उन्होंने कहा, “मुंबई के खिलाफ हमने शुरुआत से ही पकड़ बना ली थी। रोहित शानदार बैटिंग कर रहे थे। खासकर 14 ओवर के बाद जो उन्होंने बैटिंग की। वह वाकई लाजवाब है। बॉल तो ऐसे निकल रही थी, जैसे मार्केट में खचाखच भीड़ हो और उसमें से रॉल्स रॉयल टॉप गियर में निकल रही हो।”
जीत पर ऐसे 15 बल्ले कुर्बान
मैच में बल्लेबाजी के दौरान गंभीर का बल्ला टूट गया था। इस पर उन्होंने कहा, “मेरी टीम के कुछ साथी बता रहे थे कि बल्ले का टूटना कांच टूटने के समान होता है, जो अच्छा शगुन होता है। हालांकि मैं इन बातों में विश्वास नहीं करता हूं। लेकिन मेरा बल्ला टूटना टीम के लिए एक बार फिर अच्छा साबित हुआ। हो सकता है यह बात चेन्नई में बैठे मेरे बैट स्पॉन्सर को अच्छी न लगे, लेकिन अगर बैट के टूटने से मेरी टीम जीतती है तो ऐसे 15 बल्ले कुर्बान हैं। बता दें कि 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी करते समय भी ऐसा हुआ था। गौतम गंभीर का बैट टूट गया था। टीम इंडिया चैम्पियन बनी थी।
Leave a Reply