बारिश और ठंडी हवाओं ने अप्रैल की रात में भी ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। पश्चिम से आ रही हवाओं के कारण मप्र के कई इलाकों में रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक छिटपुट बारिश का दौर जारी रहा। इस वजह से रात का तापमान काफी गिर गया है। बीती रात पिछले पांच सालों में अप्रैल की दूसरी सबसे ठंडी रही। न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे कम तापमान 2013 में 17 डिग्री सेल्सियस रहा था। बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान दो दिन में छह डिग्री लुढ़क गया है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस था। जो रविवार को गिरकर 20.5 डिग्री पहुंचा और सोमवार को दो डिग्री गिरकर 18.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। माैसम विभाग के मुताबिक बारिश को देखते हुए न्यूनतम तापमान और गिर सकता है। बादलों की वजह से दिन का तापमान भी 30 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं। सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले चौबीस घंटों में राजधानी में 1.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इंदौर में 5.6 मिमी, ग्वालियर में 3.8 मिमी, जबलपुर में 5.6 और खजुराहो में 18.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। होशंगाबाद जिले के बाबई, इटारसी में कई जगह ओले गिरे हैं।
Leave a Reply