
जब बात हो आपकी त्वचा की तो आपको हमेशा जागरुक होना चाहिए. आप रोज़ अपने चेहरे के लिए क्या इस्तेमाल करती हैं और उस पर क्या लगाती हैं इसका असर आपकी त्वचा पर साफ दिखता है. कॉस्मेटिक में भी काफी मात्रा में केमिकल्स होते हैं, उन्हें लंबी उम्र देने के लिए. पैराबेन्स वो केमिकल्स होते हैं जो प्रिर्जर्वेटिव्स का काम करते हैं – ये आजकल लगभग हर प्रोडक्ट में मौजूद होते हैं, साबुन से लेकर शेविंग क्रीम्स तक सबमें. इसको सारे प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल करने के पीछे कंपनियों का मक्सद इन प्रोडक्ट्स की शैल्फ लाइफ बढ़ाना है और इनमें बैक्टीरिया की बढ़त को रोकना है. कुछ लोगों का कहना है कि पैराबेन्स, औरतों के लिए काफी खतरनाक हैं – ये उनमें फर्टिलिटी इशू पैदा कर सकते हैं और इन्हें ब्रेस्ट कैंसर से भी जोड़ा जाता है. पर अभी ये किसी भी तरह साबित नहीं हुआ है कि ये इतने खतरनाक हैं कि नहीं. पर सावधानी बरतने में कोई हर्ज तो नहीं है. एक पैराबेन-फ्री प्रोडक्ट चुनने का मतलब है कि आप सावधानी बरत रहीं हैं, और आप अपनी त्वचा पर क्या इस्तेमाल कर रहीं हैं इसकी जानकरी रखना हमेशा अच्छा है. आपकी मुश्किलों को आसान करते हुए हम आपको बता रहे हैं 5 पैराबेन-फ्री मेकप प्रोडक्ट जिन्हें आप इस साल खरीद सकती हैं.
Photograph: Obsessive Compulsive Cosmetics Loose Colour Concentrates, Rs 1900 @ Elitify.com
ये है 100% वेगन जिसमें है लाइट- रिफलेक्टिंग माइक – क्या इससे ज़्यादा कहने की ज़रूरत है?
Leave a Reply