
क्या होता है केमिकल पील?
अभी तक आपने जितने भी स्किन ट्रीटमेंट्स इस्तेमाल किए होंगे उनमें केमिकल पील्स सबसे कम नुकसानदायक स्किन ट्रीटमेंट है. वास्तव में ये एक ऐसा स्किन ट्रीटमेंट है जो स्किन के ट्रेक्सचर को बेहतर बनाने का काम करता है. इसे रेगुलरली करवाने पर ये देता है आपको एक दमकती त्वचा और दाग-धब्बे और मुंहासों से भी छुटकारा. बेहतर कॉम्प्लेक्शन के लिए इसे गले और चेहरे पर भी करवाएं.
किसे करना चाहिए इसका इस्तेमाल?
ऐसे लोग जिन्हें मुंहासे, पिगमेंटेड स्किन और दाग-धब्बों की गंभीर समस्या है, उन्हें केमिकल पील्स का इस्तेमाल करना चाहिए. ये इस बात पर भी डिपेंड करता है कि आप केमिकल पील्स का इस्तेमाल किस लिए करना चाहती हैं – आप इसे झुर्रियों को भी कम करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
ये किस तरह काम करता है?
आपकी त्वचा की जरूरत के हिसाब से एक केमिकल सॉल्यूशन स्किन पर लगाया जाता है. ये दो तरह से काम करेगा – आपकी स्किन को एक्स्फोलीएट करेगा और आपकी स्किन को बनाएगा खूबसूरत. इसे अक्सर चेहरे, हाथ और गले पर लगाते हैं और ये इन्हें खूबसूरत बनाता है. केमिकल पील्स पुराने सेल्स को जल्दी बनने में मदद करता है और आपको देता है एक नई दमकती त्वचा.
केमिकल पील्स का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?
एंटी-एजिंग, पिगमेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए और एक इवेन स्किन टोन पाने के लिए, ऐसी ही कई वजहों के लिए केमिकल पील्स का इस्तेमाल किया जाता है. यहां तक कि जिन्हें और भी कोई स्किन से जुड़ी समस्या है और अगर आपकी स्किन डल है तो केमिकल पील्स एक अच्छा ऑप्शन है, ये आपकी स्किन में शाइन लाएगा.
इस ट्रीटमेंट में कितना समय लगता है?
ये पूरी तरह पील्स पर डिपेंड करता है. ज़्यादातर पील्स “lunch-time peels” पील्स के नाम से जाने जाते हैं क्योंकि इनमें काफी कम समय लगता है. लेकिन कुछ पील्स में कुछ हफ्तों के लगातार सेशन की ज़रूरत पड़ती है.
क्या इन पील्स का कोई साइड इफेक्ट भी है?
कुछ पील्स से इन्फेक्शन और रिएक्शन होने की संभावना होती है, इसीलिए इन्हें काफी ध्यान के साथ इस्तेमाल करें. इसीलिए ये ज़रूरी हो जाता है कि इन्हें इन्स्ट्रक्शन्ज़ (निर्देशों) को फॉलो करके ही इस्तेमाल करें. इससे आपकी त्वचा बिल्कुल सुरक्षित रहेगी.
इसे इस्तेमाल करने के बाद किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
इसे इस्तेमाल करने के बाद ध्यान रखें कि बिना किसी प्रोटेक्शन के धूप में ना निकलें. सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें और डॉक्टर के इन्स्ट्रक्शन्ज़ को फॉलो करें. रेटिनॉल वाले प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल ना करें.
Leave a Reply