
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की मूल्यांकन व्यवस्था पूरी तरह सवालों के घेरे में आने के बाद अब सुधार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीबीए तीसरे सेमेस्टर के 1 हजार में से 800 विद्यार्थियों के फेल होने को लेकर मचे बवाल के बाद अब इन छात्रों का दोबारा मूल्यांकन शुरू हो गया है। 15 दिन में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
उम्मीद है कि हर विद्यार्थी के 10-10 अंक बढ़ेंगे। क्योंकि यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने विद्यार्थियों के हंगामे के बाद यह निर्णय लिया था कि चार में से गलत पूछे गए सवाल को हटाकर शेष तीन सवालों के जवाबों के आधार पर एवरेज अंक दिए जाएंगे।
दरअसल प्रबंधन ने परचा आउट ऑफ सिलेबस आने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया था। तब विद्यार्थियों की मांग के बाद भी रिजल्ट में किसी तरह की रियायत मूल्यांकन के दौरान नहीं दी गई थी। इससे पहले भी यूनिवर्सिटी ऐसा कर चुकी थी। छात्रों ने रिव्यू तत्काल करवाने तथा रिव्यू का शुल्क माफ करने की मांग की थी। नहीं मानी तो एनएसयूआई ने जमकर बवाल मचाया था।
Leave a Reply