
ड्वेन ब्रावो (22 रन पर 3 विकेट) की घातक बॉलिंग और शानदार फील्डिंग के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल-8 के 28वें मैच में गत चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स को दो रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। केकेआर ने एमए चिदंबरम स्टेडियम की धीमी पिच पर आंद्रे रसेल (26 रन पर दो विकेट) और पीयूष चावला (26 रन पर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट पर 134 रन पर रोक दिया था। इसके बाद ब्रावो और रविचंद्रन अश्विन (पांच रन दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 132 रन ही बना सकी। केकेआर की ओर से रॉबिन उथप्पा ने सर्वाधिक 39 रन बनाए, जबकि रेयान टेन डोश्टे ने 28 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 38 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
> सुपर किंग्स के स्पिनरों रविंद्र जडेजा (तीन ओवर में 11 रन) और सुरेश रैना (तीन ओवर में 12 रन) ने भी किफायती गेंदबाजी की। टीम की ओर स्पिनरों ने आठ ओवर में 28 रन देकर दो विकेट चटकाए। इस जीत से सुपर किंग्स के सात मैचों में छह जीत से 12 अंक हो गए हैं और वह राजस्थान रॉयल्स (11) को पछाड़कर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। केकेआर के सात मैचों में तीसरी हार के बाद सात अंक हैं।
Leave a Reply