
आईपीएल-8 में लगातार फ्लॉप हो रहे सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह को अब कप्तान जेपी डुमिनी का सपोर्ट मिल गया है। कप्तान जेपी डुमिनी ने उम्मीद जताई कि इंडियन स्टार बैट्समैन जल्दी ही फॉर्म में लौटेगा और विपक्षी बॉलर्स की धज्जियां उड़ाएगा। साथ ही उन्होंने कहा, “युवराज सिंह अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो संघर्ष कर रहे हैं, दिल्ली के कई स्टार खिलाड़ी रन नहीं बना पा रहे हैं।”
ये कहा कप्तान डुमिनी ने
देल्ही डेयरडेविल्स के कप्तान जेपी डुमिनी ने कहा, “युवराज सिंह की आलोचना करना आसान है। अभी तक खेले गए मुकाबलों में उन्हें अधिक मौके नहीं मिले। उन्होंने टीम के लिए हर मैच में कुछ न कुछ किया, लेकिल हम हारे। टीम की हार पर किसी एक को टारगेट नहीं किया जा सकता है।” रविवार को लो-स्कोरिंग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली को फिरोज शाह कोटला मैदान पर 10 विकेट से हरा दिया था। इस सत्र का यह पहला मुकाबला था, जब किसी टीम को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। युवराज सिंह सिर्फ दो रन बनाकर आउट हुए थे।
Leave a Reply