
कॉल ड्रॉप की समस्या दूर करने के लिए बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) शहर में 40 नए मोबाइल टॉवर लगाएगा। प्रबंधन का दावा है इतने टॉवर लगने से यह समस्या लगभग खत्म हो जाएगी। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि कम से कम 60 मोबाइल टॉवरों की और जरूरत होगी।
बीएसएनएल के नए मुख्य महाप्रबंधक एम.आर. रावत और महाप्रबंधक (ऑपरेशन) पीयूष खरे ने बुधवार को पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने माना कि दक्षिणी क्षेत्र में कॉल ड्रॉप व नेटवर्क बड़ी समस्या है, नए टॉवर लगने से ये दूर हो जाएगी। यह भी कहा कि जुलाई तक जिले के 385 गांवों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। ये ऐसे गांव हैं जहां आबादी ज्यादा है लेकिन इंटरनेट नहीं है। जुलाई में टेस्टिंग के बाद इन गांवों में शहर की ही तरह इंटरनेट चलेगा। बीएसएनएल शहर को वाई-फाई सुविधा भी देगा। इसका प्रोजेक्ट दिल्ली मुख्यालय भेज दिया है।
कॉल ड्रॉप ?
बातचीत करते-करते बीच में फोन कट जाना या बीएसएनएल के मोबाइल पर एक घंटी बजते ही फोन कट जाना कॉल ड्रॉप की श्रेणी में आता है। बीएसएनएल के मोबाइल से किसी अन्य नेटवर्क पर कॉल करने पर कॉल ड्रॉप की शिकायतें ज्यादा आती हैं।
Leave a Reply