
इस शुक्रवार ‘बॉम्बे वेलवेट’ लग रही है। इसमें करन जौहर कैजाद खंबाटा की नेगेटिव भूमिका में दिखेंगे। फिर वे ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के प्री-प्रोडक्शन से जुड़ेंगे जो शुरू हो चुका है। ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन वे साल के अंत तक शुरू करेंगे।
धर्मा प्रोडक्शंस की आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर “कपूर एंड संस’ की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। निर्माता होने के बावजूद उन्हें इस फिल्म पर भी ध्यान देना होगा। सूत्र बताते हैं कि इन व्यस्तताओं के चलते करण का चर्चित टॉक शो “कॉफी विद करन’ 2016 में नहीं आएगा। इस शो के अब तक चार सीजन आ चुके हैं जो 18-22 एपिसोड के रहे। पहला सीजन 2004, दूसरा 2007, तीसरा 2010 और चौथा सीजन 2013 में आया था।
स्टार वर्ल्ड पर तीन-तीन साल के अंतराल पर आने वाले इस शो को 2016 में आना था। पूछे जाने पर करन ने पुष्टि की। उन्होंने बताया, “ऐ दिल है मुश्किल की तैयारी में जुटा हूं। फिलहाल पूरी तरह से फिल्म पर ही केंद्रित हूं। अन्य प्रोजेक्ट्स इस फिल्म की रिलीज़ के बाद ही शुरू करूंगा। मेरा चैट शो भी फिल्म की रिलीज़ के बाद ही आएगा।’
Leave a Reply