
श्रेयस अय्यर (70) की हाफ सेन्चुरी और जहीर खान (9/2 विकेट) की घातक बॉलिंग की मदद से दिल्ली डेयरडेविल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल मैच में छह विकेट से हरा दिया। हालांकि दिल्ली के लिए इस जीत का ज्यादा मतलब नहीं है क्योंकि वह पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है जबकि चेन्नई टॉप पर बनी हुई है। चेन्नई ने दिल्ली को 120 रन का टारगेट दिया। डेयरडेविल्स ने 16.4 ओवर में ही 120 रन बनाकर आईपीएल-8 में अपनी 5वीं जीत दर्ज की।
ये रही चेन्नई की हार की वजहें
* धोनी के स्टार प्लेयर फ्लॉप रहे, टीम ने लगातार विकेट खोए
* दिल्ली की शानदार बॉलिंग : जहीर-नदीम-जयंत ने चेन्नई पर कसा शिकंजा
* श्रेयस अय्यर : 49 बॉल में 70 रन
* युवराज सिंह : छोटी, लेकिन महत्वपूर्ण पारी
* आशीष नेहरा : चेन्नई को कमी खली, मोहित असरहीन रहे
Leave a Reply