
Piku में आम औरतों की तरह स्टाइल में दिखने वाली बॉलीवुड दीवा Deepika Padukone और एक्टिंग सेंसेशन Irrfan Khan ने ‘Piku Melange Collection’ लॉन्च किया. यह एक एथनिक फ्यूज़न कलेक्शन है जो लाइफस्टाइल अपने Melange कलेक्शन के अंतर्गत लेकर आया है. ‘Piku Melange Collection’ बॉलीवुड फैमिली कॉमेडी ड्रामा ‘Piku’ में Deepika Padukone के लापरवाह से दिखने वाले मॉडर्न एथनिक स्टाइल से प्रभावित है, जिसका मकसद है कि साधारण लोग भी मूवी में दिखने वाले अपने फेवरेट स्टार्स की स्टाइल फॉलो कर सकें.
Deepika Padukone के फैन्स को उनसे मिलने का मौका देते हुए Lifestyle का Melange 5 चुने हुए कंज्यूमर्स को ‘Piku Melange Collection’ के अलग-अलग ड्रेसेस में रैम्प पर वॉक करने का मौका भी दिया. प्रोफेशनल मेकप, स्टाइल के साथ रैम्प वॉक के लिए उन्हें पूरी ट्रेनिंग दी गई और जब अलग-अलग ग्लैमरस अवतार में पार्टिसिपेंट्स रैम्प पर आए तो पूरी तरह ‘Piku’ के एटिट्यूड में नज़र आए. सबसे स्टाइलिश पार्टिसिपेंट को Deepika ने ‘Piku Melange Queen’ का ताज़ भी पहनाया.
‘Piku’ में Deepika के इंडिपेंडेंट और एलिगेंट कैरेक्टर से प्रभावित इस कलेक्शन में गर्मियों में पहने जा सकने वाले फेब्रिक को इंडियन मोटिफ्स, कलर ब्लॉकिंग और कम से कम ऑर्नामेंट्स यूज़ किए गए हैं. स्ट्रेट पैंट्स, शिफली (Schiffli) लेस के साथ प्लाज़ो और प्रिंटेड स्कार्फ के साथ यह कलेक्शन में मॉडर्न वुमन को लुभा सकता है.
कलेक्शन पूरे इंडिया में Lifestyle और Melange के सभी Lifestyle- स्टोर्स पर अवेलेबल होंगे.
Leave a Reply