
आदर्श होलकर साइंस कॉलेज में नेक की टीम का दौरा आगे बढ़ा दिए जाने के बीच सवाल उठना शुरू हो गए हैं कि आखिर यह होगा कब? शासन ने भी पूछा है कि नेक की तैयारियों का क्या स्टेटस है। इसे लेकर कॉलेज प्रबंधन सकते में हैं। इसी सप्ताह प्रबंधन ने बैठक भी बुलाई है।
कॉलेज के एक गुट का कहना है कि प्रबंधन को प्रयास करना चाहिए कि दौरा अगस्त तक हर हाल में हो जाए। क्योंकि सितंबर में पिछले साल ही ग्रेड खत्म हो चुकी है। लगातार दौरे में देरी से कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं। अनुदान रुका हुआ है। कॉलेज का एक गुट चाहता है कि अब एसएसआर भेजी जा चुकी है इसलिए तत्काल नेक से समन्वय बैठाकर दौरे की तारीख तय करवा लेना चाहिए। जुलाई अंत तक ही दौरा हो जाना चाहिए। लेकिन लापरवाही के चलते संभावना तो यह बन रही है कि दौरा अक्टूबर में भी नहीं हो पाएगा।
दरअसल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर.के. तुगनावत 30 जून को इसी साल रिटायर हो रहे हैं, सूत्रों के अनुसार वे भी नहीं चाहते कि उनके कार्यकाल में यह दौरा हो। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कॉलेज में नेक की ग्रेड (पिछली बार बी ग्रेड मिली थी) पिछले साल सितंबर में ही खत्म हो गई। लेकिन अब तक न तो नई ग्रेड के लिए दौरे की तारीख तय हो पाई है और न कोई तैयारियां शुरू हो पाई हैं। हालत यह है कि अभी तक रंगाई पुताई का भी काम पूरा नहीं हो पाया है।
Leave a Reply