
केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की प्रतिष्ठित विश्वेश्वरैया पीएचडी योजना में डीएवीवी के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग को शामिल किया है। योजना के तहत हर साल दो चयनित पीएचडी छात्रों को फैलोशिप दी जाएगी। इन छात्रों को दो साल तक 37 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। तीसरे, चौथे और पांचवें साल तक 42 हजार रुपए मासिक मिलेंगे। इसके साथ 50 हजार प्रतिछात्र का अनुदान मिलेगा।
छात्रों का चयन डीईटी 2015 द्वारा किया जाएगा। फैलोशिप के लिए तीन करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। मीडिया प्रभारी डॉ. चंदन गुप्ता ने बताया कि अब तक आईआईटी जैसे संस्थानों को ही इस योजना में लिया जाता था। मप्र में डीएवीवी पहली यूनिवर्सिटी है, जिसे इसमें शामिल किया गया है। इसके तहत सिग्नल प्रोसेसिंग, वीएलएसआई, ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स, वायरलेस नेटवर्क, इम्बडेड सिस्टम और सेमीकंडक्टर डिवाइस आदि पर रिसर्च करवाई जाएगी।
Leave a Reply