
ऑफिस में 6 दिन काम करने के बाद सबको संडे का बेसर्बी से इंतज़ार रहता है. इस एक दिन में पूरे हफ्ते की टेंशन को भुलाने के लिए हम दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करने जाते हैं. इस दिन रिलैक्स और कॉम्फी महसूस करने के लिए कुछ भी पहन लेते हैं. वहीं, दोस्त कुछ अच्छा पहन कर आ जाएं तो आप कॉन्शियश हो जाती हैं. अगर आप भी हर वीकेंड ऐसा ही महसूस करती हैं तो Fashion101 कुछ टिप्स लेकर आया हैं, जिन्हें फॉलो कर आप पूरे ग्रुप में सबसे बेस्ट लग सकती हैं.
क्या पहनना चाहिए?
आप फ्लोरल मैक्सी ड्रेस या जम्पसूट के साथ गले में स्कार्फ ट्राय कर सकती हैं. अगर विंटर है तो ड्रेस के ऊपर ब्लेज़र पहन सकती हैं. एक रंग का कार्डिगन भी अच्छा लगेगा. इसके अलावा जैगिंग के साथ बाइकर जैकेट भी अच्छी लगेगी. अगर आपको कॉम्फी – चिक लुक चाहिए तो टेलर्ड – फिटेड स्कर्ट और बैगी पैंट्स पहन सकती हैं. जींस और स्कार्फ के साथ सिंपल कार्डिगन भी बहुत अच्छा लुक देगा.
एक्सेसरी क्या पहननी चाहिए?
संडे लंच के लिए मिनिमालिस्ट एक्सेसरीज़ अच्छी लगेंगी. एक ब्रोच, चंकी नेकलेस और फंकी शूज़ बहुत फैशनेबल लगेंगे. सिंपल और कम्फर्टेबल रहने के लिए ऑक्सफोर्ड शूज़ भी पहन सकती हैं. इसके साथ मोतियों की माला या कोई जूलरी न पहनें – ये लुक को खराब करेगी इसीलिए इसे अवॉइड करें. साथ ही सनग्लास न भूलें.
बैग कौन-सा लेना चाहिए?
कपड़े और एक्सेसरीज़ के साथ एक स्टाइलिस्ट बैग लेना न भूलें. ये बैग छोटा हो जिसमें वॉलेट, सेलफोन, चाबियां, सनग्लासेस और लिपग्लॉस आ सके. बड़े बैग को वीकडेज़ में ऑफिस के लिए ही इस्तेमाल करें. वीकेंड के लिए न्यूड – कलर्ड क्लच या स्मॉल पर्स अच्छा रहेगा.
Leave a Reply