
इस शुक्रवार को हिंदी, अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषा की सभी फिल्मो को मिला कर कुल 18 फिल्मो का प्रदर्शन हो रहा है। फिल्मो की इस भीड़ में हिंदी सिनेमा दर्शको के लिए निर्माता वाशु भगनानी की ‘वेलकम टू करांची’ सबसे बड़ा आकर्षण है। पूरे विश्व के प्रिंट व प्रचार के खर्च सहित लागत 20 करोड़ रूपए होती है।
वाशु भगनानी के बेटे जैकी इस फिल्म में अरशद वारसी के साथ सह नायक हैं। फिल्म के प्रोमो बेहद मनोरंजक हैं और ऐसा लग रहा है कि वाशु का अपने बेटे को हीरो के रूप में स्थापित करने का प्रयास इस बार शायद सफल हो जायेगा।
पिछले सप्ताह प्रदर्शित ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ ने पहले दिन 9 करोड़ का अच्छा खासा व्यवसाय किया। फिल्म दर्शको को बहुत अच्छी लगी और साप्ताहिक व्यवसाय 72 करोड़ हुआ। फिल्म की सफलता का सबसे सुखद पहलू यह रहा कि सोमवार से गुरुवार तक व्यवसाय में कोई गिरावट नहीं आई क्यूंकि पारिवारिक दर्शको ने फिल्म को सराहा।
सप्ताह के कामकाजी दिनों में भी इस फिल्म ने अविश्वसनीय अच्छा व्यवसाय करके यह साबित कर दिया कि दो मिनट नूडल्स के इस युग में अच्छा प्रोडक्ट पहले की तरह लम्बी रेस का घोडा सिद्ध हो सकता है। फिल्म दो सप्ताह में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी और ऐसा अनुमान है कि सिर्फ भारत में इसका लाइफ टाइम व्यवसाय 120 करोड़ का होगा।
Leave a Reply