
बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म्स में शहर की डिज़ाइनर्स ने स्टार्स के लिए कॉस्ट्यूम डिज़ाइनिंग की है। शहर की रहनेवाली सुरभि बंसल और पल्लवी जुलानिया ने एसडीपीएस इंदौर से फैशन डिज़ाइनिंग कोर्स किया है। पल्लवी जुलानिया ने फिल्म एयरलिफ्ट में अक्षय और निमृत कौर सहित फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के लिए डिज़ाइनर शीतल शर्मा को असिस्ट किया है। प्रियंका चोपड़ा और प्रकाश झा स्टारर गंगाजल 2 जो इन दिनों भोपाल में फिल्माई जा रही है उसमें भी पल्लवी डिज़ाइनर प्रियंका मूंदड़ा की चीफ असिस्टेंट हैं।
शहर की ही सुरभि ने फिल्म बाजीराव मस्तानी में दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह सहित पूरी कास्ट के लिए कॉस्ट्यूम डिज़ाइनिंग की है।
फिल्म गंगाजल-2 में प्रियंका का लुक
फिल्म एयरलिफ्ट में अक्षय का लुक
शहर की डिज़ाइनर पल्लवी जुलानिया मुंबई में रहकर फिल्मों के लिए काम कर रही हैं
कपड़ों की ऐजिंग के लिए टी डाइंग और सैंड पेपर टेक्निक
बातचीत में पल्लवी ने बताया कि जब भी फिल्मों में कैरेक्टर्स के लिए कॉस्ट्यूम्स बनाते हैं तो ऐसे आउटफिट्स चाहिए होते हैं जो नए न लगें। महसूस हो कि किरदार इन्हें आम ज़िंदगी में इस्तेमाल करता रहा है। इसके लिए हम कॉस्ट्यूम्स की ऐजिंग करते हैं। चाय के पानी में कपड़ों को दो तीन बार वॉश करते हैं। सैंड पेपर का यूज़ करते हुए कपड़ों को घिसते भी हैं ताकि वे नए से न लगें।
रिसर्च करते हैं कॉस्टयूम्स के लिए
बाजीराव मस्तानी की कॉस्ट्यूम डिज़ाइनिंग टीम में शामिल सुरभि ने बताया कि यह पीरियड फिल्म है और इसके लिए खास रिसर्च करना पड़ी। हर फिल्म जिस ईरा में बन रही है, उस दौर को काफी स्टडी करते हें हम डिज़ाइनर्स तब कॉस्ट्यूम्स पर काम शुरू करते हैं। पल्लवी ने बताया कि एयरलिफ्ट 90 के दशक की फिल्म है। इसमें बेल बॉटम्स, हाई वेस्ट पैंट्स और उसी दौर का फैशन है।
Leave a Reply