
1. बीयर – एल्कोहोलिक बेवरेज़ (पेय पदार्थ) होने के अलावा, बीयर बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं कि मार्केट में मिलने वाले कई शैम्पू में बीयर मौजूद रहता है. एल्कोहल होने की वजह से बीयर एक क्लीनज़िग और शाइनिंग एजेंट की तरह काम करता है. पहले ज़माने के लोग रॉ बीयर को एक एंटीसेप्टिक की तरह इस्तेमाल करते थें.
2. वाइन – वाइन को कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि ये चेहरे के डेड सेल्स को खत्म करता है और ब्लड सर्कुलेशन में मदद करता है. देश भर के कई लक्ज़रीयस सैलून में वाइन फेशियल काफी पॉपुलर है. टैनिंग, पिग्मेंटेशन और स्किन डिसकलरिंग को रोकने के लिए, बीयर को शहद के साथ मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं.
3. वोडका – सच में वोडका आपकी ब्यूटी और बालों से जुड़ी परेशानी को कम करने में मददगार होगा. अपनी astringent (कसैलेपन) प्रोपटीज़ की वजह से ये स्किन के पोर्स को टाइट कर उन्हें क्लीन करता है. इन्हीं प्रोपटीज़ की वजह से वोडका को क्लीनज़र और टोनर जैसे कई बॉटैनिकल ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है. बालों के लिए भी वोडका काफी फायदेमंद होता है, ये डैंड्रफ की प्रॉब्लम को दूर करता है.
4. व्हिस्की – व्हिस्की न सिर्फ आपको मिलेगा शाइनी स्किन बल्कि ये अनचाहे पोर्स को भी भरने का भी काम करता है, लेकिन सावधान – व्हिस्की फेशियल आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है. पर व्हिस्की को घर पर इस्तेमाल करने के भी कुछ तरीके हैं. डायलूयटेड (पतला किया हुआ) व्हिस्की में शहद मिलाकर 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं और फिर इसे धो लें. इसके अलावा, दो चम्मच व्हिस्की को अच्छी तरह से फेंटे हुए अंडे में मिलाएं और इसे फेस मास्क की तरह लगाएं.
5. गिन – गिन में एंटीऑक्सीडेंट होता है. इसे जूनिपर बेरीज़ के साथ मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाएं. ये सेल्स को रिजेनरेट कर स्किन को बनाता है स्मूद और क्लीन.
Leave a Reply