
कंधे की सर्जरी के लिए दो-तीन दिन अस्पताल में रहे धर्मेंद्र सकुशल घर लौट आए हैं और पहले से ज्यादा उत्साहित हैं।
उन्होंने हमें बताया, “ये मेरे दोस्तों और चाहने वालों का प्यार है कि मैं इतना लंबा चल पाया हूं। मैं किस्मत वाला हूं। मुझे अस्पताल जाने और लौटने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। मेरी बेहतरी के लिए बहुत सारे लोग प्रार्थना कर रहे थे।’
बेहद भावुक धमेंद्र सॉरी हैं कि उनकी सेहत की चिंता से परिवार घबरा गया था। बोले, “वो लोग मेरी हेल्थ को लेकर बहुत परेशान हो गए थे। अपने आप से ज्यादा उनके लिए मैं स्वस्थ होकर खुश हूं।’ धर्मेंद्र अगले महीने फिल्म “सेकेंड हैंड हस्बैंड’ में दिखेंगे।
इसमें वे फ्लर्ट करने वाले आदमी बने हैं। उन्होंने कहा, “मेरे फैंस ने मुझे गरम धरम का नाम दिया है। मुझे लगता है मैं पहले जितना था उससे ज्यादा गरम आज हूं।’
Leave a Reply