
बॉलीवुड की यंग, बबली गर्ल आलिया भट्ट अब बड़ी हो चुकी हैं और उन्होंने माता-पिता से अलग अपने घर में रहने का फैसला कर लिया है। हाल ही में उन्होंने जुहू में एक नया घर खरीदा है। यह घर उनकी मां के घर से कुछ ही कदमों की दूरी पर है।
आलिया अभी तक अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन के साथ एक घर में रहती थीं। पिछले कुछ दिनों से खबरें थी कि वे और उनके बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा एक नए घर की तलाश में हैं तािक साथ रह सकें। हालांकि यह नया घर सिर्फ आलिया ने ही खरीदा है।
वे बताती हैं, “मैंने ज़िंदगी के 23 साल माता-पिता के साथ गुजारे हैं। लेकिन अब मैं बड़ी हो चुकी हूं और मुझे अपना स्पेस, अपना घर चाहिए था। मुझे अपने मम्मी- पापा के घर के नज़दीक ही यह नया घर मिल गया है। नए घर में सब कुछ नया है, जिसे मैं एक्सप्लोर करूंगी।’ घर के इंटीरियर की जिम्मेदारी आलिया की मां सोनी और उनके 97 वर्षीय पिता एन. राजदान ने उठाई है।
आलिया बताती हैं, ‘मां और नाना मिलकर घर को सजा रहे हैं। मेरे नाना खुद आर्किटेक्ट रहे हैं तो अब भी एक्टिव हैं। उन्हीं से मां और मुझे आर्टिस्टिक समझ मिली है।’ उनके फैसले से पिता महेश भट्ट खुश नहीं है।
आलिया बताती हैं, “पापा को जब पता चला तो कहने लगे कि इस घर मंे तुम्हें स्पेस, प्राइवेसी सब मिली है तो अलग क्यों जाना? मैंने उन्हेंे समझाने की कोशिश की तो बोलने लगे, ठीक है तो तुम्हारे घर में मेरा भी एक कमरा होगा।’
Leave a Reply