
डेली कॉलेज के कुछ स्टूडेंट्स एजुकेशन और कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत चाइना जाने वाले है। ये स्टूडेंट्स वहां जाकर दो सेगमेंट्स में स्टडी करेंगे। पहला उनका कल्चर जानेंगे और दूसरा वहां के एजुकेशन सिस्टम को समझेंगे। ये स्टूडेंट्स तकरीबन 18 दिन चाइनीज़ स्टूडेंट्स के साथ उनके घरों में ही उनके परिवारों के साथ रहेंगे। एक्सचेंज प्रोग्राम्स में स्टूडेंट्स को विदेशी स्टूडेंट्स के घरों में इसलिए रुकवाया जाता है ताकि उस देश की संस्कृति को क़रीब से जान सकेंगे। वहां अपने देश की संस्कृति का परिचय दे सकें।
ग्रुप में शामिल साहिल पाटनी ने बताया कि वहां पर मेनडेरियन, इंग्लिश, कैलग्राफी, पेपर कटिंग, टायजी गेम और चाइनीज़ साॅन्ग्स सीखेंगे। चाइना के कल्चरल प्रोग्राम “प्राउड ऑफ हैवेन’ और “ड्रैगन फीनिक ऑफ’ में पार्टिसिपेट करेंगे। साथ ही फैशन शो ईस्ट निशेंग का हिस्सा भी बनेंगे और बीजिंग में फॉरबिडन सिटी विज़िट करेंगे।
ये स्टूडेंट्स जाएंगे चाइना
साहिल पाटनी, अक्षत बाकलीवाला, पंखुड़ी मुछाल, शतायु गर्ग, रिद्दी और सम्यांक नाहटा सहित कई सहित 8 और स्टूडेंट्स चीन जाएंगे। टीचर्स में इंद्रजीत सिंह होरा और प्रियंका।
Leave a Reply