मैराथन के लिए अब तक 500 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। मैराथन में बेटियों और महिलाओं के लिए शुल्क 100 रुपए रखा गया है। पुलिस और डिफेंस डिपार्टमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क है। रजिस्ट्रेशन होटल क्राउन पैलेस, कैफे गोल्डन स्टिक, तलवलकर जिम, 56 दुकान के पीछे स्थित मैंगोस्टीन कैफे और इंदौर फूड एक्सपोलर पर करा सकते हैं। इसके लिए 9977446048 पर संपर्क भी कर सकते हैं।
यह रहेगा रूट
फन रिपब्लिक एंटरटेनमेंट की ओर से होने वाली यह मैराथन कलेक्टरेट से होकर हरिसिद्धि, पंढरीनाथ जाएगी। यहां से यूटर्न लेकर प्रिंस यशवंत रोड से राजबाड़ा होते मृगनयनी एम्पोरियम के सामने से होते हुए गांधी हॉल पहुंचेगी। इस बीच पार्टिसिपेंट्स को रास्ता दिखाने के लिए साइन बोर्ड और वॉलंटियर्स भी रहेंगे। मैराथनर्स के आगे वॉलंटियर्स की एक गाड़ी भी रहेगी। मैराथन के दौरान रास्ते भर में जगह-जगह ज्यूस स्टॉल व डीजे सिस्टम लगेंगे।
RAISING VOICE
वुमन एम्पावरमेंट और सेव गर्ल चाइल्ड इनीशिएटिव को सपोर्ट करने और आगे बढ़ाने के लिए शहर में “वुमंस प्राइड मैराथन’ होने जा रही है। 14 जून को होनेवाली इस मैराथन में शहर के एथलीट्स के साथ डिफेंस और पुलिस डिपार्टमेंट भी इसमें हिस्सा लेने जा रहा है। यह मैराथन सुबह 6.30 बजे कलेक्टोरेट ऑफिस से गांधी हॉल तक होगी। इसमें मुख्य रूप से कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, मेयर मालिनी गौड़, कलेक्टर पी.नरहरि, एनजीओ बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ की प्रभारी डॉ. मंजुला तिवारी और डॉ. अरुण अग्रवाल मुख्य शामिल होंगे।
Leave a Reply