
अगले हफ्ते से शुरू होने वाले किड्स फैशन वीक के ऑडिशन रविवार को होटल चेरी ट्री में हुए। ऑडिशन में चार सौ बच्चों ने हिस्सा लिया। 28 जून को होने वाले नेक्स्ट ऑडिशन के लिए 33 बच्चों को सिलेक्ट किया गया।
ऑडिशन में सभी बच्चे व्हाइट आउटफिट में आए थे। होटल फॉर्च्यून लैंडमार्क में 19 जुलाई से 26 जुलाई तक चलने वाले इस फैशन वीक में 4 से 13 साल तक के किड्स हिस्सा ले सकते हैं। बॉक्स एंटरटेनमेंट की ओर से होने वाले इस शो में हर दिन अलग-अलग राउंड होंगे। इसके लिए किड्स की ग्रूमिंग सेंट्रल इंडिया की मॉडल्स करेंगी।
Leave a Reply