
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के तीन और विभागों को सैप (स्पेशल असिस्टेंट प्रोग्राम) का दर्जा मिल गया। ये विभाग हैं फिजिक्स, केमेस्ट्री और फिजिकल एजुकेशन। इस दर्जे के साथ ही इन तीनों विभागों को 2.60 करोड़ की ग्रांट भी मिलेगी जो रिसर्च पर खर्च होगी। इससे पहले चार विभागों को यह दर्जा मिल चुका है। इसे मिलाकर सैप प्राप्त विभागों की संख्या सात हो गई है। इसी के साथ सेंट्रल इंडिया में बीएचयू (बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी) के बाद हम दूसरे नंबर पर आ गए। यूनिवर्सिटी की टीम ने हाल ही में सैप प्रोजेक्ट के लिए यूजीसी (दिल्ली) में प्रेजेंटेशन दिया था। उसी के आधार पर तीनों विभागों को यह दर्जा मिला है। अब क्वालिटी टीचिंग और रिसर्च पर काम होगा।
Leave a Reply