
मैगी पर बैन क्या लगा, लोगों को फिर से पोहे की याद आ गई। सोशल मीडिया पर इसे इतनी शिद्दत से याद किया गया कि #विश्व_पोहा_दिवस ट्विटर पर ट्रेंड हो गया। पढ़िए कुछ खास ट्वीट्स –
लड़की वाले : और आप बारात के स्वागत में क्या खास चाहते हैं?
लड़के वाले : हम चाहते हैं कि बारातियों का स्वागत ‘पोहा’ से किया जाए। @LaliJogan37
एक बार इंदौर गया था। वहां पांच दिनों में इतना पोहा खाया कि अगले पांच साल तक मुझे पोहा खाने की जरूरत नहीं है। @naalaYUCK
पहले मैं बहुत उदास और परेशान रहता था। किसी काम में मन नहीं लगता था फिर दोस्त ने पोहा खाने की सलाह दी। अब मैं बहुत खुश रहता हूं @mohitraj
सोहा अली खान : ट्विटर देखा मां?
मां : क्या हुआ बेटा?
सोहा : मैं कब ट्रेंड होउंगी, अब तो पोहा भी ट्रेंड हो गया। #विश्व_पोहा_दिवस
@rajnikantmisra
पोहा और मैगी के बीच हुए एक टेस्ट में पोहा में awesomeness की मात्रा अधिक पाई गई। @Being_Humor
भारत मैं यह पहला रविवार था जो बिना मैगी के गया। लगता है अब पोहा के अच्छे दिन आ गए। @OfficFrom Twitter
Leave a Reply