
अब मान भी लीजिए. इंडियन समर्स में जूलरी पहनना इतना भी आसान नहीं. आपकी गरदन और कलाइयों पर मेटल के हेवी पीसेज़ आपको अपने बोझ से झुका देते हैं और साथ ही कंफर्टेबल भी नहीं लगते. पर शुक्र है कि मिनिमलिज़्म इसमें हमारी मदद कर रहा है. मिनिमलिस्ट जूलरी है इस सीज़न का हॉट ट्रेंड. अपने चोकर नेकपीसेज़ और भारी-भरकम हैंड कफ्स को किनारे कर दीजिए और जगह बनाइए इन प्यारे-प्यारे छोटे पीसेज़ के लिए. ये हैं वो 5 जूलरी पीसेज़ जिन्हें आपको अपने जूलरी बॉक्स में ज़रूर शामिल करना चाहिए.
बॉडी चेन्स – बॉडी चेन एक ऐसा जूलरी पीस है जिसे गले में पहना जाता है और वो आपकी कमर तक जाता है. ये क्रॉप टॉप्स, बिकिनीज़ और स्विमवेयर के ऊपर पहनी जाने पर बेहद कमाल लग सकती है.
हैंड चेन्स – अगर एक ही ऐक्सेसरी में रिंग और ब्रेसलेट दोनों का ही काम हो जाए तो इसमें हर्ज ही क्या है? हैंड चेन्स को अब काफी समय हो गया है, पर इन्हें मेकोवर अब जाकर मिला है. ये हैं सिंपल, chic और बिना झंझट वाले. इसलिए आप इन्हें रोज़ पहन सकती हैं किसी भी चीज़ के साथ! इस PipaBella आर्म कैंडी को पहनिए एक ड्रेस या टी-शर्ट और जींस के साथ.
लिंक चेन नेकपीस – स्टेटमेंट बनाने के लिए बहुत सारे नेकपीसेज़ पहनना पसंद नहीं है? परेशान होने की ज़रूरत नहीं है! ये मल्टी लेयर्ड नेकपीस है क्लासिक और लाइटवेट. इसमें है ब्लिंग का बिल्कुल पर्फेक्ट डोज़, जो चुटकियों में आपको ऑफिस से पार्टी के लिए तैयार कर सकता है. आप इसे ट्राय करने की शुरुआत Forever New के इस पीस के साथ कर सकती हैं.
ड्रॉप इयररिंग्स – इन्हें नीडल-थ्रेड (सुई-धागा) इयररिंग्स भी कहा जाता है, क्योंकि ये देखने में सुई के एक सिरे पर लगे धागे जैसे दिखते हैं. ये ट्रेंड 90s के दशक में काफी ट्रेंड में था.
रिंग्स – चंकी स्टेटमेंट रिंग्स के बाद, अब बारी है मिनिमलिस्ट रिंग्स ट्राय करने की. Youshine की ये रिंग है वो स्टेटमेंटी पीस जिसे आपको अभी ट्राय करने की ज़रूरत है!
Leave a Reply