
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) इंदौर के चेयरमैन केवी कामथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 2012 में आईआईएम इंदौर के चेयरमैन पद की शपथ ली थी। संस्थान के डायरेक्टर प्रो. ऋषिकेश टी कृष्णन ने कहा कि कामथ अपना इस्तीफा मानव संसाधन विकास मंत्रालय को सौंप चुके हैं।
हमें लगता है कि उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है, हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर हमें कोई सूचना नहीं मिली है। कामथ को ब्रिक्स बैंक का अध्यक्ष बनाया गया है। संभवत: इसी कारण उन्होंने आईआईएम का चेयरमैन पद छोड़ा है। वर्ष 2012 में चेयरमैन रहे उद्योगपति एलएन झुनझुनवाला ने तत्कालीन निदेशक एन रविचंद्रन पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कामथ को चेयरमैन बनाया गया था
Leave a Reply