बीते रोज सलमान खान दो अलग-अलग इवेंट्स को अटेंड करने पहुंचे थे। एक ओर जहां वे फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को प्रमोट करने मुंबई के होटल ताज लैंड्स एंड में स्पॉट किए गए। वहीं देर रात उन्हें लाइट-बॉक्स थिएटर से बाहर निकलते हुए देखा गया। इस दौरान सलमान मिलिट्री प्रिंट टी-शर्ट और रिप्पड जीन्स में नजर आए।
सलमान लाइट-बॉक्स थिएटर पर अपनी ही फिल्म ‘बजंरगी भाईजान’ की स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे। सलमान के साथ डायरेक्टर डेविड धवन और साजिद नाडियाडवाला भी मौजूद थे। खबरों की मानें तो सलमान को यह फिल्म काफी पसंद आई। फिल्म देखते हुए उनकी आखों से आसूं छलक पड़े थे।
बता दें, सलमान इन दिनों फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की शूटिंग और कबीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के प्रमोशन में बिजी हैं। 17 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म में उनकी हीरोइन करीना कपूर खान है।
Leave a Reply