
Indore collectore p. narhari
आज प्रातः ९:३० बजे फूटी कोठी चौराहे से वृहद वृक्षारोपण मेयर श्रीमती मालिनी गौड़ एवं कलेक्टर पी. नरहरि के द्वारा शुरू किया गया. कलेक्टर पी.नरहरि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की वृक्षारोपण की इस मुहीम में हम शहर के हर नागरिक को जोड़ना चाहते है.इस वर्ष नगर निगम के साथ मिलकर तकरीबन डेढ़ लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इंदौर नगर निगम ने महापोर मालोनी गौड़ एवं कमिश्नर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में एक हज़ार पोधो को लगाना शुरू कर दिया. मेयर श्रीमती गौड़ ने कहा की शहर में पर्यावरण को बनाये रखने के लिए हमें अधिक से अधिक नीम के पोधे लगाये जाना चाहिए, साथ ही उन्होंने शहर को स्मार्ट सिटी बनाने हेतु भी जानकारी दी.कमिश्नर श्री मनीष सिंह ने कहा की हम शहर का विधिवत विकास करेंगे एवं शहर में फूटपाथ का निर्माण करवाएंगे. कार्यक्रम में ऍम.आई.सी.सदस्य श्री सूरज केरो,अश्विनी शुक्ल,के अलावा पार्षद ज्योति तोमर, गर्ग,मोजूद रहे.
Leave a Reply