नई दिल्ली। आईआरसीटीसी ने हिंदी भाषी लोगों के लिए अपनी वेबसाइट का हिंदी वर्जन लॉन्च किया है। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को रेल भवन में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये इसका उद्घाटन किया। इसी के साथ उन्होंने दो अन्य सुविधाएं भी लांच कीं, जिनमें मोबाइल पर अनारक्षित टिकट का ऐप तथा ट्रेन में यात्रियों को अगले स्टेशन की सूचना देने वाली एसएमएस अलर्ट प्रणाली शामिल है।

मोबाइल पर अनारक्षित टिकट
क्रिस द्वारा विकसित इस कागज रहित टिकट प्रणाली का मकसद अनारक्षित टिकटों में कागज का उपयोग खत्म कर पर्यावरण को सुधारना है। इसके लिए यूटीएसऑनमोबाइल नामक एप तैयार किया गया है। इसे गूगल प्लेस्टोर या विंडोज स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। फिलहाल यह सुविधा मुंबई में चर्चगेट ये दहानु रोड खंड के 35 स्टेशनों पर लोकल ट्रेन यात्रियों के लिए उपलब्ध है।
गंतव्य स्टेशन अलर्ट सेवा
यह सुविधा फिलहाल राजधानी व दूरंतो ट्रेनों के यात्रियों को रात 11 बजे से सुबह सात बजे के बीच उपलब्ध होगी। इसमें गंतव्य स्टेशन आने से 15 मिनट पहले यात्रियों के मोबाइल पर एसएमएस अलर्ट प्राप्त होगा।
Leave a Reply