भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज का कार्यक्रम घोषित हो गया। सितंबर में 72 दिनों के लिए भारतीय दौरे पर आ रही साउथ अफ्रीकी टीम दिसंबर में स्वदेश लौटेगी। दोनों देशों के बीच पहले टी20, फिर वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

इससे पहले बीसीसीआई ने इस टूर के लिए सिर्फ जगह का नाम घोषित किया था। क्रिकेट साउथ अफ्रीका के चीफ एक्जीक्यूटिव हारुन लोगार्ट ने कहा, “यह हमारे लिए काफी इंपॉर्टेंट टूर है। भारत के दौरे पर हम पहली बार चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे। साथ ही हम भारत में उनके खिलाफ पहला टी20 मैच भी खेलेंगे। दोनों ही देशों के क्रिकेट बोर्ड इस दौरे को यादगार बनाने में जुटे हैं। “
Leave a Reply