
फेसबुक शीघ्र ही एक ऐसा वर्चुअल असिस्टेंट लेकर आ रहा है जो अपने यूजर्स को सामान खरीदने और ऑनलाइन सेवाएं हासिल करने में मदद करेगा। मनीपैनी नामक इस सुविधा का अभी अंतरिम परीक्षण किया जा रहा है।
इससे पहले एपल, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के फर्स्ट-पार्टी वर्चुअल असिस्टेंट का काम कर रहे हैं, लेकिन उनमें से कोई भी मानवीय सहयोग से नहीं चलता है। ‘मनीपैनी’ मानवीय सहयोग से चलेगा। यूजर्स के लिए यह किसी भी उत्पाद से जुड़ी जानकारियां पहले से हासिल करेगा जिसके आधार पर वह खरीद-फरोख्त कर सकेंगे।
‘मनीपैनी’ का नाम जेम्स बांड की कहानियों के जाने-माने चरित्र के नाम पर रखा गया है। फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए हाल में निजी स्तर पर पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा शुरू की थी, ‘मनीपैनी’ उसी मैसेंजर सेवा का हिस्सा है। फेसबुक की यह सुविधा सभी स्मार्टफोन प्लेटफॉर्म और वेब सेवाओं पर उपलब्ध होगी।
Leave a Reply