
दुनिया भर में हो रहे इंटरनेट के विस्तार की दौड़ में भारत अभी भी पीछे है, आप ये सुनकर चौक गए होगें पर ये सच है। जी हां हम देर सवेरे ही सही दुनिया की पुरानी तकनिकियों को पाकर ही खुश हो जाते है पर अगर हम आकड़ो की बात करे तो साउथ कोरिया जैसा देश भी इंटरनेट के मामले में हमसे 10 गुना आगे हैं। सूचना क्रांति के इस दौर में जहां भारत में 2g और 3g के बाद अब 4g तक पहुंचा है पर वहीं कुछ ऐसे भी देश हैं जो 10G का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आइए जानें उन देशों के बारे में जहां यूज हो रहा है 10G

साउथ कोरिया-
एवरेज स्पीड- 22.2Mbps
साल दर साल इंटरनेट की स्पीड में हुआ कितना सुधार 1.6%
हॉन्ग कॉन्ग-
एवरेज स्पीड- 16.8 Mbps
साल दर साल इंटरनेट की स्पीड में हुआ कितना सुधार 37%
जपान-
एवरेज स्पीड- 15.2 Mbps
साल दर साल इंटरनेट की स्पीड में हुआ कितना सुधार 16%
स्वीडन-
एवरेज स्पीड- 14.6 Mbps
साल दर साल इंटरनेट की स्पीड में हुआ कितना सुधार- 34 %
अमेरिका 15 mbps
थाईलैंड 12 mbps
Leave a Reply