
इंदौर। एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहली बार नई दिल्ली एम्स से सीधे जुड़ गया है। मंगलवार को एम्स और मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच टेली मेडिसिन क्लास शुरू हुई। एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर स्काइप के जरिये मेडिकल विद्यार्थियों से रूबरू हुए। जल्द ही दोनों के बीच टेली कंसल्टेशन और टेली ट्रीटमेंट शुरू होने की योजना है। इसके लिए भारत सरकार और प्रदेश सरकार के बीच अनुबंध भी होगा।
भारत सरकार ने टेली मेडिसिन प्रोजेक्ट में देश के 38 मेडिकल कॉलेजों को पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर लिया है। इसमें इंदौर भी शामिल है। जल्द ही इसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकार के बीच एमओयू साइन होगा। इसके बाद मेडिसिन के साथ एम्स और मेडिकल कॉलेज के बीच टेली कंसल्टेशन और टेली ट्रीटमेंट भी शुरू होगा। इससे एम्स में बैठे विशेषज्ञों के निर्देशन में जटिल इलाज एमवायएच में में संभव हो सकेगा।
मंगलवार को डॉ. एसवीएस देव ने टेली कोलो रेक्टल कैंसर पर लेक्चर दिया। डीन डॉ. एमके राठौर ने बताया कि महीने में सात बार एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर मेडिकल विद्यार्थियों को विशेष विषय पर लेक्चर देंगे। राठौर के मुताबिक शंकर नेत्रालय मद्रास, चंडीगढ़, बेंगलुरु सहित कई स्थानों पर मेडिकल कॉलेज को जोड़ने की चर्चा चल रही है।
Leave a Reply